हरियाणा में 1 मार्च से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू हो जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov. in पर जाकर योग्य उम्मीदवार 1 मार्च से 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं, इसके जरिए हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों को भरा जाएगा।
वहीं, इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय पर मास्टर डिग्री होनी चाहिए। जबकि, आवेदन करने वालों की न्यूनत आयु 21 और अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों ने मैट्रिक लेवल पर हिंदी या संस्कृत विषय में पढ़ाई की हो।
बता दें कि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छुट दी जाएगी। वहीं, उम्मीदवार के पास इसके अलावा यूजीसी नेट, स्लेट या सेट परीक्षा में से किसी एक परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। अब बात करते है कि, कितनी आवेदन फीस लगेगी। इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य उम्मीदवार को 1000 रुपए, जबकि, हरियाणा की रिजर्व कैटेगरी के लिए 250 रुपए, सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 250 रुपए और दिव्याग युवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
आपकों बता दें कि, इस परीक्षा में स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में 150 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। अगर आप इसे पास करते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।