Molestation: अस्पताल में एयर होस्टेस से हुआ यौन शोषण
हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां महिला सुरक्षा के सभी दावे फेल नजर आ रहे हैं… क्योंकि, अगर अस्पताल के आईसीयू में भी एक महिला सुरक्षित नहीं है, तो कहां ही सुरिक्षत होगी….और जब अस्तपाल एक नामी ग्रामी हो, तो सुरक्षा भी कई गुणा बढ़ जानी चाहिए… लेकिन, गुरुग्राम के एक नामी प्राइवेट अस्पताल में एक एयर होस्टेस के साथ उस वक्त यौन उत्पीड़न हुआ। जब एयर होस्टेस आईसीयू में वेंटेलेटर पर थीं…जिसकी वजह से वो विरोध भी नहीं कर सकी।
इतना ही नहीं, अस्पताल से 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद एयर होस्टेस ने पति को बताया कि, किस तरह से अस्पताल का एक मेल स्टाफ एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट छू रहा था, और उस वक्त वहां दो महिला नर्स भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
46 वर्षीय एयर होस्टेज ने शिकायत में बताया कि, वो कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग के लिए गुरुग्राम आई थी और एक होटल में ठहरी थी। इस दौरान स्वीमिंग पूल में डूबने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, पीड़ित एयर होस्टेस के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
एयर होस्टेस ने अपने बयान में बताया कि, 5 अप्रैल को उसे गुरुग्राम में ही एक बड़े अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। 6 अप्रैल को अस्पताल के ही एक मेल स्टाफ ने उससे छेड़छाड़ की। उस वक्त वहां खड़ी फीमेल स्टाफ की 2 मेंबर देखती रहीं। वो उस वक्त बेहोशी की हालत में थी। और उसे सब महसूस हो रहा था, लेकिन वेंटिलेटर पर होने की वजह से वो कुछ बोल नहीं सकी।
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत दर्ज करी मामले की जांच शुरू कर दी है,,जिसके जानकारी गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार ने दी…
बाइट- संदीप कुमार, पीआरओ, गुरुग्राम पुलिस
वहीं, अस्पताल प्रबंधन की माने तो – सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं, और जांच में पूलिस का पूरा सहोयग किया जा रहा है… लेकिन सवाल अभी भी बरकार है, कि, महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित कैसे किया जाएगा….