मोहन लाल बड़ौली की हाईकमान से मुलाकातमोहन लाल बड़ौली की हाईकमान से मुलाकात

हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली दिल्ली दौरे पर रहे। इस मौके पर उन्होंने आलाकमान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई हरियाणा में संगठन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस मुलाकात की जानकारी मोहनलाल बड़ौली ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर दी और लिखा।

मोहन लाल बड़ौली ने जताया आभार

‘देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उनका मार्गदर्शन और स्नेह सदैव हमारी प्रेरणा बनेगा।’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने  लिखा  ‘देश के यशस्वी, तेजस्वी व दूरदर्शी गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से स्नेहिल भेंट हुई एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन देने के लिए आदरणीय गृहमंत्री जी का आभार व अभिनंदन।’

दोबारा अध्यक्ष बन सकते हैं बड़ौली 

इससे पहले बड़ौली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात कर चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहन लाल बड़ौली को ही दोबारा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी मिल सकती है। यौन शोषण मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद यह दावे और पुख्ता साबित हो रहे हैं।  अभी 12 मार्च को स्थानीय निकाय चुनावों का नतीजा आई तो भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की जोड़ी हिट साबित हुई। कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की। इससे संगठन में भी उत्साह का माहौल है।

By Ravi Singh

पत्रकारिता में 8 साल से ज्यादा का अनुभव। कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *