International cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट से इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने संन्यास का एलान कर दिया है। इंग्लैंड को इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 और पांच वनडे मुकाबले खेलने है और मोइन को इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया था।
बता दें कि, 37 साल के मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 92 टी-20 और 138 वनडे मुकाबला खेले है। वो साल 2019 और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके है। हालांकि मोईन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वे आगे चलकर कोचिंग में शामिल होंगे।International cricket