Modi cabinet Modi cabinet

Modi cabinet : एक देश एक चुनाव यान वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट ने एक देश-एक चुनाव पर पेश की गई रिपोर्ट पर मुहर लगा दी है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वन नेशन-वन इलेक्शन का बिल संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।

बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में कैबिनेट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की थी। वहीं, समिति ने सिफारिश की है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ संपन्न होने के 100 दिन के अंदर ही स्थानीय निकाय चुनाव भी हो जाने चाहिए। जिससे पूरे देश में एक निश्चित समयावधि में सभी स्तर के चुनाव संपन्न कराए जा सकेंगे।Modi cabinet

By admin