मंत्री आतिशी ने दी जानकारी, दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन की गई बहालमंत्री आतिशी ने दी जानकारी, दिल्ली में बुजुर्गों की पेंशन की गई बहाल

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि बुजुर्गों को अब पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। आतिशी ने कहा कि, शहर के एक लाख लाभार्थियों में से 90 हजार को गुरुवार को ही उनका पिछला बकाया मिल गया है और अन्य को भी भुगतान कर दिया जाएगा।

मंत्री ने दावा किया, ‘‘ इस योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन में से दिल्ली सरकार 2,200 रुपये और केंद्र सरकार 300 रुपये का भुगतान करती है। पिछले पांच महीने से पेंशन लंबित थी क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार अपना योगदान नहीं दे रही थी।’’

वहीं, आतिशी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पिछले 5 महीने से पेंशन में अपना योगदान नहीं दिया है। योजना की शर्तें कुछ इस तरह की हैं कि केंद्र का पेंशन में कम योगदान होने के बावजूद एक लाख लाभार्थियों की पेंशन केंद्र से लंबित भुगतान के कारण अटकी रही।

By admin