आईपीएल (IPL) 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, इस टुर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। इंडियम प्रीमियर लीग के आगाज से ठीक पहले ही मुंबई इंडियंस ने अपने शुरूआती मैच के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है।
फ्रेंचाइडी ने अपने ओपनिंग मैच के लिए नए कप्तान के नाम का एलान कर दिया है। हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कमान सौंप दी है। आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है और यह मैच चेन्नई में ही होगी। इस मुकाबले में पंड्या नहीं खेलने उतरेंगे क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है।
आपको बता दें कि, हार्दिक पंड्या पर यह बैन पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था और अब इसे इस सीजन के पहले मैच में ही लागू किया है। हालांकि, पहले मैच में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे लेकिन अगले मुकाबले में पंड्या एक बार फिर से टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।