लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मैच नंबर 16 खेला गया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की पारी अंतिम ओवर्स तक मैदान में बैठे दर्शकों को पैसा वसूल करने वाला मैच रहा। एक समय जहां मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतने की स्थिति में लग रही थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने पूरे मैच की तस्वीर ही बदल दी।
दूसरी पारी का 19वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर ने मैच का परिणाम ही बदल दिया। मुंबई इंडियंस को आखिरी दो ओवर्स में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। कप्तान हार्दिक और तिलक वर्मा क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन 19वें ओवर में सिर्फ सात रन बने। वहीं, 19वें ओवर्स में मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट को एक कड़ा फैसला लेना पड़ा। उन्होंने तिलक वर्मा को रिटायर्ट आउट करना पड़ा। उन्होंने 23 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली जो कि टी20 फॉर्मेट में कहीं से भी खरी नहीं उतरती है।
वहीं, इसके बाद अंतिम ओवर लखनऊ टीम के आवेश खान ने फेंका। जहां MI को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम टारगेट से 12 रन दूर रह गई। बता दें कि, कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लिए और वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया।
बता दें कि, इस हार से निराश हार्दिक पांड्या मैच के बाद भावुक नजर आए और उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह नीचे मुंह करने मायूस खड़े हैं। फैंस अंदाजा लगा रहा हैं कि हार्दिक पांड्या रो रहे हैं।