इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आज मैच संख्या 20 में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच जंग होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है। बेगलुरु ने इस सीजन में अब तक तीन मैचों में से 2 मुकाबले जीते है जबकि मुंबई ने चार में से सिर्फ एक ही मैच जीता है। वहीं, अगर मुंबई को पटरी पर लौटना है तो उसे यह मुकाबला जीतना होगा। वहीं, MI के बल्लेबाजों को जीतना होगा।
वहीं, लखनऊ के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में रोहित घुटने के चोट के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन वो अब इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते है। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह इस मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से आज इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद है। आरसीबी (RCB) के पास फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज हैं, जो टीम को आक्रामकता प्रदान करते हैं और कप्तान रजत पाटीदार भी मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार