IPL में मुंबई की टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में जीत से खाता खोल लिया है KKR मुंबई ने हराया और अपने होम ग्राउंड पर ये जीत दर्ज की है लेकिन मुंबई की जीत में सबसे अहम रोल अगर किसी खिलाड़ी है वो है 23 साल का लड़का जिसने KKR के अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को आउट किया और अपने डेब्यू मैच में मुंबई को दिखाया वो उनके लिए खास है वो खिलाड़ी है अश्विनी कुमार उम्र 23 साल लेकिन गेंदबाजों एक दम तेज तर्रार अश्विनी कुमार ने 4 विकेट चटकाए जिसमे KKR के कप्तान रहाणे, आंद्र रसले समेत बड़े बल्लेबाज शामिल थे और उन सभी बल्लेबाजों को अपनी गेंदाबाजी से शांत किया टीम के कप्तान हार्दिक ने अश्विनी कुमार को मौका दिया और उस मौके का पूरा फायदा अश्विनी कुमार ने उठाया और अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की इससे पहले मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर जो इनकी ही तरह युवा है और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में तीन विकेट टीम के लिए चटकाए थे बोल सकते है जिस तरह से मुंबई के कोच खिलाड़ियों को लेकर आ रहे है बोल सकते है मुंबई में युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मौका है क्योंकि अगर IPL में टीमों की बात करे तो मुंबई एक ऐसी टीम है जहां पर आपको नए खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे और अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर इसका सही उदाहरण है हार्दिक ने मैच जीतने के बाद अश्विनी कुमार की तारीफ की और कहा कि युवा खिलाड़ी ने शानदार गेंदबाजी की और मुझे पूरा भरोसा था वो टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करेंगे हालांकि इस जीत के साथ मुंबई ने IPL में अपना खाता खोल लिया है इससे पहले मुंबई 2 मैच लगातार हारी थी लेकिन अब अपने होम ग्राउंड पर टीम की जीत काफी खास है…. ।