HimachalHimachal

Himachal : मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बुधवार को अलग-अलग स्थान पर आने वाले चार दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान जताया है। वहीं, निचल इलाकों में जलभराव के कारण बागानों एवं खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान होने के बारे में चेतावनी भी दी।

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। केंद्र के मुताबिक, मंगलवार शाम से बैजनाथ में 85 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई जबकि पालमपुर में 25.2 मिमी, जोगिंदरनगर में 18 मिमी, धर्मशाला में 10.4 मिमी, सैंज एवं काहू में 7.5-7.5 मिमी, कसौली में 7.4 मिमी और शिमला में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।Himachal

आपात केंद्र ने बताया कि राज्य में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27 जून से जारी मानसून में लगभग 364 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।Himachal

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *