Haryana Election : हरियाणा चुनाव में होगी मायावती की एंट्री, 30 सितंबर को असंध में करेंगी रैलीहरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार जोर-शोर से शुरू कर दिया है। वहीं, भाजपा-कांग्रेस के बाद अब चुनावी मैदान में बसपा-इनेलो के भी प्रचारकों की भी एंट्रो हो गई है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती खुद गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में हरियाणा में 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। बता दें कि, हरियाणा में बसपा-इनेलो साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
बता दें कि, बसपा सुप्रीमो 25 को जींद के उचाना कलां, 27 को फरीदाबाद के पृथला, 30 को असंध और 1 अक्तूबर को यमुनानगर में बीएसपी-इनेलो के प्रत्याशियों के पक्ष में लिए रैली करेंगी। आपको बता दें कि, हरियणा में बड़ी संख्या में दलित वोटर्स है इसलिए खुद बसपा सुप्रीमो चुनाव-प्रचार के लिए आ रही है।Haryana Election