हरियाणा चुनाव में मायावती हुईं एक्टिवहरियाणा चुनाव में मायावती हुईं एक्टिव

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। आज यानि शुक्रवार को 11.30 बजे पृथला विधानसभी क्षेत्र के गांव बाघौला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि, राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा-इनेलो में गठबंधन हुआ है और पृथला सीट बसपा के खाते में आई है।

आपको बता दें कि, बसपा के चुनावी निशान हाथी पर गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र वशिष्ठ चुनाव लड़ रहे है और जब से पृथला विधानसभी बनी है तब से लेकर अब तक मायावती की यह पहली चुनावी सभी है। बसपा इनेलो गठबंधन की जींद के पृथला में यह दूसरी जनसभा है।

वहीं, इस मौके पर उनके साथ बसपा के राष्ट्रीय कॉरडिनेटर आकाश आंनद व इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकेंगे।Haryana Election

By admin