जातीय जनगणना को लेकर मायावती का राहुल गांधी पर हमलाजातीय जनगणना को लेकर मायावती का राहुल गांधी पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जातीय जनगणना और आरक्षण वाले बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है। उन्होने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि, कांग्रेस पार्टी इतने सालों तक सत्ता में रही तो तब क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना।

बता दें कि, शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे और ‘संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा’ कार्यक्रम में पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, “90 प्रतिशत” लोग सिस्टम के बाहर बैठे हैं और उनकी भागीदारी के बिना देश नहीं चल सकता और इसके लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का बैरियर उखाड़ फेंकेंगे”

वहीं, मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर कहा कि, इतना ही नहीं, संविधान के तहत् एससी/एसटी को मिले आरक्षण में अब वर्गीकरण व क्रीमीलेयर के जरिये, इसे निष्प्रभावी बनाने व खत्म करने की चल रही साजिश के विरोध में कांग्रेस, सपा व बीजेपी आदि का भी चुप्पी साधे रखना क्या यही इनका दलित प्रेम है, सचेत रहें। सपा व कांग्रेस आदि जैसी इन आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ अब किसी भी चुनाव में इनसे कोई गठबन्धन आदि करना क्या SC, ST व OBC वर्गों के हित में उचित होगा। यह कतई नहीं होगा ऐसे में अब इनको खुद अपने दम पर खड़े होना है, यही सलाह।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *