बीजेपी के नाम पर भारत के मुसलमानों को डराया जाता है, उन्हें धमकाया जाता है और बरगलाया जाता है। इसकी हकीकत खुद एक मौलाना ने खोली है। दरअसल दिल्ली में हुए चुनाव के बाद ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मौलाना साजिद रशीदी ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी को वोट किया है। रशीदी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार बीजेपी को वोट किया है और बीजेपी को वोट देकर उस परसेप्शन को तोड़ने की कोशिश की है, जिसमें माना जाता है कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते।