राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले है। जिसके बाद प्राधिकारियों ने अस्पताल परिसरों की तलाशी अभियान शुरू किया। डीएफएस यानि दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नांगलोई में एक अस्पताल से दोपहर एक बजकर चार मिनट और दिल्ली के चाणक्य पुरी स्थित प्राइमस हॉस्पिटल से सूचना मिली कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए है।
उन्होंने आगे बताया कि, दमकल की गाड़ियों, बम का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने वाले दस्ते तथा पुलिस को मौके पर भेजा गया है। परिसरों की सघन तलाशी ली जा रही है। अभी अधिक विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।