पीएम नरेंद्र मोंदी आज दिल्ली के अशोक विहार पहुंचे। यहां उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कई सरकारी योजनाओं की शुरूआत की। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने जेलर वाला बाग में बनी झुग्गियों में रह रहे परिवार को फ्लैट की चाबी सौंपी। इन फ्लैंट्स को ‘स्वाभिमान अपार्टमेंट’ नाम दिया गया है। यहां 1675 फ्लैंट्स का निर्माण किया गया है। पीएम ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने वर्चुअली नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी।
वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II के साथ द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाकर हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है. 2025 में भारत की ये भूमिका और सशक्त होगी।’
AAP सरकार पर PM ने साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, चाहता तो मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मेरा सपना था कि मेरे देशवासियों को अपना घर मिले। आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, पक्का घर मिलेगा। आने वाले दिनों में 3000 फ्लैट और सौंपे जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि, देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया लेकिन बीते 10 साल में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए है।