Site icon Channel 4 News India

भाषण सुनते ही हाथ से छूटी दूध की बाल्टी, Rahul Gandhi के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स | Bihar News

Rahul Gandhi

बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला एक शख्स राहुल गांधी से इतना खफा हो गया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ उस शख्स ने शिकायत दर्ज करवा दी…शख्स ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की वजह से उसकी दूध की बाल्टी गिर गई…शख्स का कहा है कि 15 जनवरी 2025 को कांग्रेस के नए मुख्यालय में राहुल गांधी ने जब भड़काऊ भाषण से वो घबरा गया था…जिस वक्त उसे राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्य’ के खिलाफ लड़ाई वाले भड़काऊ भाषण की जानकारी उसे मिली…उसके हाथ में दूध की बाल्टी थी जो कि डर की वजह से गिर गई…और करीब 5 लीटर दूध जमीन पर गिरकर बर्बाद हो गया..

 

Exit mobile version