वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद में काफी गहमा गहमी हो रही है। इसी बीच किसी आरोप के लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भड़क गए और बीजेपी सांसद से माफी की मांग की। दरअसल मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए माफी की मांग की। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि कर्नाटक में जो वक्फ का घोटाला हुआ था, उसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी हाथ था।
‘मैं टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं’
इसी पर खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा ‘अगर बीजेपी के लोग मुझे डराकर झुकना चाहते हैं, मैं कभी नहीं झुकूंगा। मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। याद रखो, मैं डराने से डरने वाला नहीं।‘
अपने बयान के लिए माफी मांगें अनुराग ठाकुर
उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरा जीवन हमेशा संघर्षों और लड़ाइयों से भरा एक खुली किताब रहा है। अनुराग ठाकुर द्वारा लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए गए। मैं अनुराग ठाकुर के बयान और उनके बेबुनियाद आरोपों की निंदा करता हूं। उम्मीद करता हूं कि वह अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे।’
‘आरोप साबित कर दिए तो मैं इस्तीफा देने को तैयार’
खड़गे ने आगे कहा ‘अनुराग ठाकुर अपने आरोपों को कभी साबित नहीं कर सकते हैं। अगर उन्होंने आरोप साबित कर दिए तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं और अगर वह आरोप साबित नहीं कर पाए तो उन्हें सांसद के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं मजदूर का बेटा हूं। मैं मजदूर नेता भी रहा हूं और कांग्रेस अध्यक्ष हूं। मैंने लंबी यात्रा तय की है।’
अनुराग ठाकुर ने लगाए थे खड़गे पर आरोप
गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा था कि भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था ‘खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही’. वक्फ बिल पर बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम ले लिया था, जिसके बाद सदन में हंगामा मच गया. कांग्रेस पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में जो वक्फ का घोटाला हुआ था, उसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का भी हाथ था. अनुराग ठाकुर के इसी बयान को लेकर कांग्रेस भड़क गई और माफी की मांग करने लगी।