मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर का भारत दौरा चर्चा का विषय बन गया है. इस यात्रा के दौरान उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. इसमें उन्होंने मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में भी सफाई दी.
एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आप जानते हैं कि हमने तब क्या कहा था, यह सरकार का रुख नहीं है और हमारा मानना था कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. सोशल मीडिया पर इसे लेकर गलतफहमी फैलाई गई. मालदीव और भारत की सरकारें समझती हैं कि क्या हुआ था और अब हम उससे काफी आगे बढ़ गए हैं.
मूसा जमीर ने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराई जाएं. बता दें कि इस साल जनवरी में मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तल्खी आ गई थी. हालांकि, इन तीनों मत्रियों को मालदीव सरकार ने सस्पेंड कर दिया था.
इससे पहले मालदीव के पर्यटन मंत्री ने भारतीय पर्यटकों से अधिक से अधिक संख्या में मालदीव आने का आग्रह किया था.
#WATCH | Delhi: On derogatory remarks against India, Foreign Minister of Maldives, Moosa Zameer says, “If you have seen as you said, we have said that it’s not the stand of the government or we believe that it shouldn’t have been done. We are taking proper action to make sure… pic.twitter.com/JRAKhNkHk2
— ANI (@ANI) May 9, 2024