ट्रेन हादसापटरी से उतरी मुंबई-हावड़ा मेल

झारखंड के चक्रधरपुर में बड़ा ट्रेन हादसा  हो गया है। हावड़ा से मुंबई जा रही मेल पटरी से उतर गई। वहीं, इस हादसे में ट्रेन की 18 बोगियां पटरी उतर गई और ट्रेन में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि, रेलवे और स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में अभी तक 2 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है।

बता दें कि, यह हादसा मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। दुर्घटना के समय हावड़ा मेल पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर सीएसएमटी मुंबई जा रही थी। ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि, “सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई, इस घटना में कई लोग घायल हुए। घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी जिससे अपलाइन प्रभावित हुई है…”

मुंबई, महाराष्ट्र मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा, “हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर यह नंबर 022 22 69 4040 है। नागपुर, सेवाग्राम, वर्धा, बुसावल, बडनेरा, शेगाव जैसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन्हें सोशल मीडिया हैंडल से प्रचारित किया गया है।

CM ममता बनर्जी ने किया ट्वीट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “एक और भयावह रेल दुर्घटना। आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, यह दुखद परिणाम है। मैं गंभीरता से पूछती हूं कि क्या यही शासन व्यवस्था है?… मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

बता दें कि, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया।

By admin