देहरादून में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वहीं, हादसे में तीन लड़के और तीन लड़कियां की मौत हो गई है और एक लड़के की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि, यह हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास सोमवार देर रात 2 बजे के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक कार में एक साथ सात लड़के-लड़कियां घूमने निकले थे जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियां की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है।