हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है।और चुनाव से पहले हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है ।23 आईपीएस अधिकारियों के साथ 27 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं, जबकि तीन आईजी की रेंज बदली गई है। करनाल के एसपी दीपक सहारण को हिसार लगाया गया है, जबकि हिसार के एसपी मोहित हांडा को करनाल की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में बुधवार देर रात प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने नियुक्ति और तबादले आदेश जारी किए हैं।इस ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, करनाल के एसपी दीपक सहारण का ट्रांसफर हिसार कर दिया गया है। जबकि, हिसार के एसपी मोहित हांडा को करनाल की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस डॉ. राजश्री को आईपी मधुबन भेजा गया है और करनाल के आईजी सतेंद्र गुप्ता को सोनीपत, सोनीपत के आईजी बी सतीश बालक को झज्जर और आईपीएस कुलविंदर सिंह को करनाल रेंज के आईजी नियुक्त किया गया है।