वॉशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा होने की जानकारी सामने आई है। आसमान में अमेरिकन एयरलाइंस और हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई जिसके बाद दोनों ही विमान टूटकर नदी में जा गिरे। बताया जा रहा है कि, PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान की टक्कर सेना के हेलीकॉप्टर से हुए। वहीं, एयरलाइंस के सूत्रों के मुताबिक विमान में 60 यात्री सवार थे।
बता दें कि, PSA एयरलाइंस अमेरिकन एयरलाइंस की सहायक कंपनी है जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करने जा रहा था तभी सामने से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई और दोनों ही विमान क्रैश होकर पोटमैक नदी में गिर गए। बता दें कि,प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था।
एयरलाइन कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन रीगन नेशनल एयरपोर्ट आ रहा था। वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं, अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज ने कहा कि इस घटना में मौतें हुई हैं लेकिन हमें अभी नहीं पता चला है कि प्लेन में कितने लोग सवार थे। बता दें कि, इस बीच एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है।