हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मंगलौर इलाके में एक पुल टूट गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, पुल के टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। बता दें कि, इस पुल के जरिए जीभी, तीर्थन से आनी की तरफ, बंजर जाने वाला पूल टूटा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जब यह पुल टूटा उस समय 10 पहियों वाला सीमेंट से लदा ट्रक गुजर रहा था। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 305 की है। वहीं, इस पुल के टूटने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस की टीम तैनात है।
एसडीओ बंजार टहल सिंह के मुताबिक यातायात का शुरू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। वहीं, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। वो खतरे से बाहर है और ट्रैफिक बंद होने से पूरी बंजार घाटी की आवाजाही ठप हो गई है। आनी जाने वाली गाड़ियां भी फंस गई हैं।