उत्तराखंड के चमोली जिले स्थित गोविंदघाट में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हदासा हो गया। यहां अचानक से पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर गिरने से श्री हेमकुंज साहिब जाने वाले पैदल पुल टूट दया। जिसके बाद हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी पर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है।
वहीं, गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई तीर्थयात्री या स्थानीय निवासी पुल पर मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही प्रभावित हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे हुआ।
बता दें कि, हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 25 मई को खुलने वाले है ऐसे में यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है और ऐसे में पुल के टूटने का असर यात्रा पर पड़ सकता है। गौरतलब है कि 2013 की आपदा में भी इस स्थान पर पहले बना पुल बह गया था, जिसके बाद इस नए पुल का निर्माण किया गया था। यह सिर्फ पैदल यात्रा करने वाला पुल था।