Maharashtra Politics

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। CM पद को लेकर बनी सहमति के बाद अब मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है। इसी बीच आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य नेताओं के साथ अपने चाचा शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे।

बता दें कि, ये मुलाकात ऐसे समय हुई जब राज्य में मंत्रिमंडल के गठन और विभागों के बंटवारे को लेकर सियासी चर्चाएं गर्म हैं। शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन भी था, और अजित पवार ने इसे एक व्यक्तिगत मुलाकात के रूप में प्रस्तुत किया। अजित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, “मैंने अपने चाचा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनसे आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात में कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।”

हालांकि, इस मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया तूल पकड़ा है। शरद पवार के साथ अजित पवार की ये मुलाकात देर तक चली, और इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ये मुलाकात खासतौर पर अजित पवार द्वारा राज्य में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर शरद पवार से मार्गदर्शन लेने का संकेत हो सकती है।

वहीं,  इसके अलावा, अजित पवार ने बीती रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। ये मुलाकात महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर थी। राज्य में BJP, NCP और शिवसेना महायुति का हिस्सा हैं, और सभी दलों की निगाहें विभागों के बंटवारे पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही विभागों का एलान किया जा सकता है, लेकिन ये भी संकेत मिल रहे हैं कि गृह मंत्रालय BJP के पास ही रहेगा, और ये विभाग शिवसेना को नहीं मिलेगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अजित पवार की NCP ने शानदार प्रदर्शन किया था। राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा और 41 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, शरद पवार की पार्टी को इस चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ, और वो सिर्फ 10 सीटों पर ही सिमट गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *