महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे। 20 नंवबर को वोटिंग होगी जबकि 23 अक्टूबर को परिणामों का एलान होगा। आयोग के मुताबिक नामांकन के लिए 28 अक्टूबर को आखिरी तारीख होगी।
झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे। चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। राज्य के चुनावी नतीजे भी महाराष्ट्र के साथ भी आएंगे। महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।
बता दें कि, इसके अलावा 48 विधानसभा सीटों पर और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है।