महाकुंभ में आज यानि बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। यूपी सरकार के मंत्रियों का गंगा स्नान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है। सीएम योगी का मंत्रिमंडल हंसी ठहाके के बीच गंगा जल की भी बौछार कर रहे है। गंगा स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि, गंगा स्नान से पहले प्रयागराज में सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक की। वहीं, इस बैठक के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि, महाकुंभ में पहली बार पूरा मंत्रिमंडल मौजूद है। सहयोगी सभी मंत्रियों ने यहां पर महत्तवपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की है।