आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के 1 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में जहां एक तरफ दिल्ली हारती हुई दिख रही थी लेकिन विपराज निगम और आशुतोष शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने दिल्ली को जीत दर्ज करवाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने दिल्ली को 210 रनों का टारगेट दिया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद खराब रही। 65 रनों के अंदर ही दिल्ली ने 5 विकेट गंवा दिए थे जिससे टीम की पारी लड़खड़ाती हुई दिख रही थी। दिल्ली को छठा विकेट 113 रनों पर लगा। दिल्ली की हार साफ दिखाई दे रही थी लेकिन विपराज निगम ने 8वें नंबर पर आकर 15 गेंदों पर 39 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और उनका साथ दिया आशुतोष शर्मा ने दिया। दोनों से 7वें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 55 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप की।
बाद में आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला और मैच खत्म किया। उन्होंने 31 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली और लखनऊ के हाथों में आई जीत को छिन लिया। आशुतोष ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के मारे। वहीं, लखनऊ की पारी की शुरूआत काफी शानदार रही। मिचेल मार्श ने 21 और तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। लखनऊ ने 13 ओवर में दो विकेट खोकर 161 रन बना डाले थे और तब लग रहा था कि स्कोर 250 के पार होगा लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने वापसी की और लखनऊ को 209 रनों पर ही रोक दिया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। विपराज निगम और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।