Lucknow ghonga basant Festival: लखनऊ के चर्चित घोंघा बसंत आयोजन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गंधर्व विवाह विद्या बालन के साथ कराया गया। इस मौके पर कई लोगों को मूर्खरत्न का सम्मान मिला।

इस वर्ष भी रंगभारती संस्था की ओर से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस के रूप में हास्य उत्सव घोंघा बसंत का आयोजन चारबाग स्थित रवींद्रालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बनाए गए गधे से कराया गया। कवियों ने रचनाओं से खूब ठहाके लगवाए। डॉ. सुरेश अवस्थी को बेढब बनारसी रंगभारती सम्मान और डॉ. ताराचंद तनहा को सूंड़ फैजाबादी रंगभारती सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गधे से कराया गया, जो एक हास्यपूर्ण और प्रतीकात्मक प्रस्तुति थी। कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को खूब हंसाया। डॉ. सुरेश अवस्थी को बेढब बनारसी रंगभारती सम्मान और डॉ. ताराचंद तनहा को सूंड़ फैजाबादी रंगभारती सम्मान प्रदान किया गया। वरिष्ठ शास्त्रीय गायिका पद्मा गिडवानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्नी नम्रता पाठक के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार की 64 वर्षों से चली आ रही इस परंपरा की सराहना की। मंच पर पांच विभूतियों का गंधर्व विवाह भी कराया गया, जिसमें डॉ. सुरेश अवस्थी का करीना कपूर, डॉ. अम्मार रिजवी का महबूबा मुफ्ती, आईएएस अभिषेक प्रकाश का ईडी, ब्रजेश पाठक का विद्या बालन और श्याम कुमार का माधुरी दीक्षित के साथ गंधर्व विवाह किया गया।

Lucknow: Deputy CM Brajesh Pathak's Gandharva marriage with Vidya Balan, Mayawati gave a gift of 11 rupees!

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हर जोड़े को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद दिया और 11 रुपये का नेग दिया। रंगभारती के अध्यक्ष श्याम कुमार इस बार किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी की वेशभूषा में कमांडो के साथ मंच पर आए, तो सभागार ठहाकों और तालियों से गूंज उठा। हास्य कलाकार राजेंद्र विश्वकर्मा ने उनका स्वागत जूतों से बनी माला से किया।

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक व्यक्तित्वों को ‘मूर्खरत्न’ सम्मान से नवाजा गया, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, लालू यादव, स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा शामिल हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘ढेंचू’ सम्मान से नवाजा गया, जबकि नगर निगम के अतिक्रमण उन्मूलन प्रभाग, एलडीए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और वन विभाग को ‘कुंभकर्ण सम्मान’ प्राप्त हुआ।

कवि सम्मेलन में डॉ. सुरेश अवस्थी, डॉ. ताराचंद तनहा, विनोद सिंह कलहंस, संदीप अनुरागी और अन्य कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। हास्य से भरे इन कार्यक्रमों ने सभी को लोटपोट कर दिया।

इस हास्य उत्सव में भारत के विभिन्न हिस्सों के कवियों और कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ के डीएम विशाख जी की ओर से स्वास्थ्य लाभ के लिए टमाटर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से गोबर के कंडे से बने जयमाल, और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल की ओर से राजमुकुट प्रदान किए गए।

इस अनूठे कार्यक्रम ने मूर्ख दिवस को एक खास और यादगार बनावट में बदल दिया, जहां न केवल हास्य के माध्यम से समाज की विडंबनाओं पर चोट की गई, बल्कि सबको हंसी-मजाक में जीवन की सच्चाइयों का भी अहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *