Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। गिरीडीह में एफएसटी टीम ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से कोलकाता जा रही महारानी बस में छापेमारी की। जिसके बाद करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।

गिरीडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि एक बस से मोटी रकम बिहार के गया से कोलकाता भेजी जा रही है। जिसके बाद उन्होंने टीम को सतर्क किया और बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। बगोदर के औरा के पास महारानी बस की जांच की गई, जिसमें एक करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। बताया गया कि इतनी मोटी रकम को लेकर हुई पूछताछ में एक व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा है।

बस में सवार दो लोगों से मिला कैश:

पुलिस के मुताबिक, ये रकम दो लोगों के पास से जब्त की गई। पहले शख्स से 67 लाख और दूसरे के पास से 42 लाख रुपये बरामद हुए थे। एसपी ने बताया कि आयकर विभाग को भी नगद राशि जब्त किए जाने की सूचना दी जा रही है और हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी टीम में बगोदर बीड़ीओ अजय कुमार वर्मा, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *