लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है।

इस बीच चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 8 राज्यों की 57 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.09% फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश में 48.63% हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान बिहार में 35.65% वोटिंग हुई है।

  • बिहार-35.65%
  • चंडीगढ़-40.14%
  • हिमाचल प्रदेश- 48.63%
  • झारखंड- 46.80%
  • ओडिशा- 37.64%
  • पंजाब- 37.80%
  • उत्तर प्रदेश- 39.31%
  • पश्चिम बंगाल-45.07%

बंगाल में कई जगहों पर हिंसा

पश्चिम बंगाल में लोकसभा मतदान के बीच कई जगहों पर हिंसा की खबर है। जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में, तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इलाके से कुछ देशी बम भी बरामद हुए हैं। वहीं दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया। हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों से कोई भी ईवीएम या वीवीपैट मशीन नहीं ले जाया गया और जो पानी में फेंके गए वे आरक्षित ईवीएम थे। संदेशखाली के बरमजुर इलाके में बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने कल रात उनके पोलिंग एजेंटों के घरों पर जाकर उन्हें धमकी दी थी।

ओडिशा में बीएलओ की मौत

ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या-157 के एक बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) की मौत हो गई है। कलेक्टर और डीएम सह डीईओ निखिल पवन कल्याण ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मृतक की पहचान मनोरंजन साहू (58) के तौर पर हुई है, जिसकी चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हुई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *