Pawan Singh : भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक पवन सिंह ने घोषणा की है कि वह बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के टिकट पर इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है.
पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह ने अपने X हैंडल से किए एक पोस्ट में लिखा, ‘माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा. जय माता दी.’
“माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा । मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा ।
जय माता दी@ANI @aajtak @timesofindia @indiatvnews @ndtv @ABPNews…— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 10, 2024
हम आपको बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. न्होंने बीजेपी से टिकट मिलने पर खुशी जताते हुए आसनसोल से अपना खून-पसीने और रोजी-रोटी का रिश्ता बताया था| लेकिन अगले ही दिन उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया और निजी कारणों का हवाला देते हुए आसनसोल चुनाव में भाग लेने से इनकार कर दिया. इस बीच बीजेपी ने पवन सिंह की जगह आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा करकट सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं.