लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के तहत आज (1 जून) को 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा पंजाब की सभी 13 सीटों, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान होना है.

आज ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होना है. सातवें चरण में कुल 904 उम्मीदवारों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती, अभिनेत्री कंगना रनौत, रवि किशन, निशिकांत दुबे भी मैदान में हैं.

सातवें चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 थर्ड जेंडर मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक नागरिक मतदान करने के पात्र हैं. शनिवार को होने वाले मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन मतदान प्रक्रिया का समापन हो जाएगा. अबतक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. मतगणना 4 जून को होगी.

6 चरणों में कितनी वोटिंग हुई?

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार टेलीविजन चैनल और समाचार पत्र 1 जून को शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े और उसके नतीजे दिखा सकेंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान दलों को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने आह्वान किया. बता दें कि पहले चरण में मतदान 66.14 प्रतिशत, दूसरे में 66.71 फीसदी, तीसरे में 65.68 फीसदी, चौथे फेज में 69.16 प्रतिशत, पांचवें फेज में 62.2 और छठे चरण में 63.36 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

यूपी की इन सीटों पर होगा मुकाबला

उत्तर प्रदेश में जिन संसदीय सीटों पर मतदान होगा उनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. चंदौली, महाराजगंज और मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. दिवंगत मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय (कांग्रेस), अथर जमाल लारी (बसपा), कोलीसेट्टी शिव कुमार (युग तुलसी पार्टी), गगन प्रकाश यादव (अपना दल, कामेरावादी) और निर्दलीय दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं.

बंगाल में इन सीटों पर टक्कर

सातवें चरण में बंगाल के दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर शामिल होंगे. जहां 2019 के चुनावों में टीएमसी ने जीत हासिल की थी. टीएमसी के अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ रहे हैं.

पंजाब में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

पंजाब में 4 बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल और रवनीत सिंह बिट्टू प्रमुख उम्मीदवार हैं. भाजपा और शिरोमणि अकाली दल 1996 के बाद पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

हिमाचल की 4 सीटों पर वोटिंग

उधर, हिमाचल प्रदेश में कंगना रनौत का मुकाबला विक्रमादित्य सिंह से है. जो कि 6 बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर हमीरपुर से पांचवीं बार चुनावी ताल ठोक रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

बिहार में दिलचस्प होगा चुनावी रण

बिहार में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा से हैट्रिक की उम्मीद कर रहे हैं. जहां उनका मुकाबला सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के मौजूदा विधायक सुदामा प्रसाद है. पटना साहिब से वरिष्ठ भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अविजित हैं, जो पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे और जगजीवन राम के पोते हैं.  पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं. भाजपा सांसद राम कृपाल यादव हैट्रिक लगाने के प्रयास में हैं. उधर काराकाट में बहुकोणीय मुकाबला है, यहां से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकी है, हालांकि पवन सिंह ने इससे पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकरा दिया था. इस कदम के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह से है.

By admin