पूर्व डिप्टी प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें उम्र संबंधी तकलीफ होने के बाद अस्पताल ले जाया गया।इसी दौरान दिल्ली एम्स की सुरक्षा बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस ने एम्स कैंपस के गेट पर और प्राइवेट वार्ड के गेट पर सुरक्षा बढ़ाई है। दिल्ली एम्स में इलाजरत लालकृष्ण आडवाणी को कई वीआईपी देखने के लिए आ सकते हैं।वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास से फोन पर बात की है. उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।