पहलगाम आतंकी हमले के बाद से गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में है, जब से पहलगाम से वापस लौटे है वो IB, RAW और तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार बैठक कर रहे है ताकि जिन भी आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है उनको मौत की घाट उतारा जा सके सोर्स के हवाले से खबर है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक हाईलेवल मीटिंग की है इस मीटिंग में आर्मी के सीनियर ऑफिसर, RAW, IB के अधिकारी शामिल हुए और इस मीटिंग में खाका तैयार हुआ जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने का.. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेना को आदेश दिया कि, जम्मू-कश्मीर में मौजूदा समय में जितने भी आतंकी एक्टिव है उन्हे ढूंढ कर मौत के घाट उतारा जाए और इस मीटिंग के बाद सेना के जवानों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है और अमित शाह ने सेना का फ्री हैंड कर आतंकियों का सफाया करने का निर्देश दिया है…
इन 14 आतंकियों में ज्यादातार आतंकी लोकल कश्मीरी है जिन्हे POK में ट्रेनिंग दी गई जिसके बाद से ये लगातार लश्कर के कमाडंर के संपर्क में है और पुलवामा, अवंतीपुरा, शोपियां, समेत कई इलाकों में एक्टिव है लेकिन अब अमित शाह के निर्देश के बाद से सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन 14 आतंकियों की हिट लिस्ट तैयार की है और घाटी से इनका सफाया करने का प्लान तैयार किया है सेना के अधिकारियों ने पिछले 2 दिनों के अंदर पहलगाम.. पुलवामा.. अवंतीपुरा में सर्च ऑपरेशन चलाया है और अमित शाह को आश्वासन दिलाया है जल्द से जल्द इन 14 आतंकियों का सफाया किया जाएगा
हालांकि पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार ने CCS की बैठक में कई बड़े फैसले लिए है चाहे सिंधु नदी के जरिए पाकिस्तान का पानी रोकने की बात हो या फिर राजधानी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग को ताला जड़ने की बात हो, पीएम मोदी ने साफ कर दिया आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है पाकिस्तान को इस बार दिखाना होगा ये नया भारत है ये अपने दुश्मनों को चुन चुन कर मारेगा चाहे वो किसी भी कोने में छुपा क्यों ना हो… .
