राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार जताए है। वहीं, इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
बता दें कि, दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाकों में मंगलवार सुबह हुई बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई थी जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ।