शुक्रवार सुबह से जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी अल्ताफ लाली को मार गिराया है। वहीं पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं. सेना और पुलिस के जवान अभी भी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं
बता दें कि, सुबह से ही बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि, इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी की गई और तालाशी अभिया चलाया गया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
वहीं, पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथा एनकाउंटर है। गुरुवार को भी उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था। इस मुठभेड़ में एक हवलदार शहीद हो गए।
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं. वे यहां सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।