MPMP

MP : मध्य प्रदेश के खगरोन स्थित पर्यटन स्थल जाम गेट पर भूस्खलन होने से पहाड़ का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गया था. अचानक पहाड़ ढहने से आसपास हड़कंप मच गया. यहां मौजूद लोग जान बचाकर भागे. सड़क पर चट्टानों के टूट कर बिखर जाने के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. लोगों को इधर से पैदल गुजरने में भी सोचना पड़ रहा था.

मध्य प्रदेश के खरगोन में जाम गेट के पास भूस्खलन ( Landslide in Khargone) के कारण अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर मंडलेश्वर-इंदौर मार्ग पर गिर गया. इस दौरान वहां मौजूद लोग जान बचाकर वहां से भागे. इस हादसे के कारण इंदौर-मंडलेश्वर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. सड़क पर बिखरे बड़े-बड़े चट्टानों के कारण मंगलवार तक इस मार्ग पर लोग आवाजाही नहीं कर पाए. छोटे वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप रही.MP

 खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 65 किमी दूर मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल जाम गेट के नीचे पहाड़ का हिस्सा धंसने से महू मंडलेश्वर मार्ग का संपर्क टूटा गया. मिली जानकारी के मुताबिक जाम गेट से एक किलोमीटर आगे घाट पर पहाड़ का हिस्सा धंसने लगा. यहां से निकल रहे राहगीरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई. घटना मंडलेश्वर थाना क्षेत्र की है. रोड पर बड़ी चट्टाने टूट कर गिर गई हैं. इस कारण इस रास्ते से लोगों का पैदल तक जाना मुश्किल हो गया है. MP

By admin