एक बार फिर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का गुस्सा सबके सामने दिखाई दिया. उन्होंने बीच मंच से एक आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का देकर गिरा दिया. यह सबकुछ तब हुआ, जब मीसा भारती अपना नामांकन कराने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उस वक्त मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. तभी किसी बात पर तेज प्रताप को गुस्सा आ गया और उसने अपने एक कार्यकर्ता को जोरदार धक्का दे दिया.

पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में मंच पर ही तेज प्रताप यादव ने एक कार्यकर्ता को जोरदार धक्का दे दिया. तेज प्रताप का यह रूप देख मंच पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए. इसके बाद वहां मौजूद शक्ति सिंह यादव और अन्य नेताओं ने मामले को संभाला और उस कार्यकर्ता को तुरंत पीछे ले गए. वहीं मीसा भारती ने भी अपने भाई को शांत रहने का इशारा किया. इस वाकये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने अपनी बहन मीसा भारती के पीछे खड़े राजद के ही एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया.  तेज प्रताप के इस बर्ताव से मीसा भारती भी चौंक गई. उस वक्त मंच पर राबड़ी देवी भी मौजूद थी. बेटे को संभालने के लिए उन्हें भी सामने आना पड़ा. हालांकि, तेज प्रताप इसके बावजूद भी नहीं माने और मंच पर से जब तक उस कार्यकर्ता को नीचे नहीं भगा दिया गया. तब तक उनका गुस्सा शांत नहीं पड़ा.

तेज प्रताप के गुस्से को देख चौंक गए लोग कार्यक्रम के बीच में तेज प्रताप यादव के इस व्यवहार व्यवहार के देखकर सब लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि जैसे ही मीसा भारती मंच से लोगों का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाती है. उनके पीछे खड़े एक शख्स को तेज प्रताप यादव अचानक से जोर से धक्का दे देते हैं. इसके बाद वह उस कार्यकर्ता को गुस्से में काफी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोबारा उसे पकड़कर पीछे धकेलने लगते हैं.

शख्स को मंच से नीचे उतारकर ही लिया दम वीडियो में साफ दिख रहा है कि अपने ही कार्यकर्ता को धक्का देकर मंच पर गिरा देने के बाद गुस्से से आग-बबूला तेज प्रताप यादव उसे फिर से डांटने लग जाते हैं. यहां तक की अपनी बहन मीसा भारती और मां राबड़ी देवी की बात भी अनसुनी कर उसे मंच से नीचे उतार देने के बाद ही दम लिया. इतने के बाद भी तेज प्रताप यादव का गुस्सा कम होता नहीं दिखा.

पहले भी अपने कार्यकर्ता दे चुके हैं धक्का  आज की घटना से पहले पिछले साल अगस्त में गोपालगंज में एक कार्यकर्म के दौरान ऐसे ही उन्होंने एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया था. उसके बाद उसका गला दबाने लगे थे. उस वक्त भी वह अपनी मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव के साथ थे. तेज प्रताप के इस बर्ताव का वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था. बाद में तेज प्रताप ने उस युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *