अंदाज ऐसा कि बातें जुबान से निकलते ही सुर्खियां बन जाती हैं। और कुछ ऐसा ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर अपने उसी अंदाज में सांप्रदायिकता के विरुद्ध संघर्ष की बात कही। लालू ने कहा कि नीतीश राज और गिरिराज में कोई विशेष अंतर नहीं, लेकिन लालू के रहते बिहार में कोई दंगा नहीं करा सकता।