इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर आपस में कलह सामने आ रही है। इसी बीच आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का नेता चुना जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सीधी नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विरोध का कोई भी मतलब नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव में उनकी ही पार्टी सत्ता पर काबिज होगी। आरजेडी चीफ लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ममता बनर्जी को इंडिया अलायंस का नेतृत्व दिया जाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के विरोध जताने से कुछ भी नहीं होगा। 2025 में हम लोग फिर से सरकार बनाएंगे।’ जब लालू यादव से सवाल किया गया कि नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो लालू यादव ने कहा कि वह पहले अपनी आंखे सेक लें।