ईद के मौके पर सिनेमाघरों में पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ रिलीज होने जा रही है। वहीं, इस एक्शन और थ्रिलर मूवी की एडवांस बूकिंग भी होनी शुरू हो गई है। बता दें कि, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही Book My Show पर पहले दिन के लिए ही 1 मिलियन से ज्यादा टिकट बिक चुके है।
बता दें कि, इस फिल्म की टिकटे BOOK MY SHOW पर मौजूद है। वहीं, एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘एल2: एमपुरान’का बजट 150 करोड़ रुपये है इस हिसाब से मूवी ने रिलीज से पहले ही अपनी लागत का एक तिहाई हिस्सा वसूल कर लिया है।
वहीं, अगर हम बात करे ‘एल2: एमपुरान’ की टिकटों के प्राइस का तो Book My Show पर सिंगल स्क्रीन का टिकट प्राइस 100 रुपये से 250 रुपये तक है। जबकि मल्टीप्लेक्स टिकट का प्राइस 200 रुपए से 400 रुपए तक होंगे। वहीं, प्रीमियम रिक्लाइनर सीटों की टिकट का प्राइस 800 रुपए है। IMAX 2D टिकट भी 800 से 1,000 रुपए तक में बिक रहे हैं। PVR LUXE जैसे अल्ट्रा-प्रीमियम स्क्रीन के लिए टिकटों की कीमत 1400 रुपए तक पहुंच गई है।
आपको बता दें कि, ये 2019 की फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर और उन्हीं के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एल2: एमपुरान’ 27 मार्च को रिलीज हो रही है।