CM Yogi and kumar Vishwas

देश के अगले प्रधानमंत्री यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ बनेंगे तब कांग्रेस के नेता और वामपंथी कहेंगे की नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे थे। ये बातें हम बिल्कुल नहीं कह रहे बल्कि मशहूर कवि कुमार विश्वास ने कहा हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत बताते हुए भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कुमार विश्वास ने की हैं। वहीं, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों और वामपंथियों को भी लपेटा है।

बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर कुमार विश्वास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मंच पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। कवि कुमार विश्वास ने कहा कि आज सुबह से मैं देख रहा हूं कि मेरे वामपंथी और कांग्रेसी मित्र अटल जी की प्रशंसा कर रहे हैं। मुझे यह भी याद है कि जब वह प्रधानमंत्री थे तब उनके बारे में क्या कहा जाता था।’

कुमार विश्वास आगे कहते हैं, ‘जब अटल जी का दौर था तो उन्हें कट्टर व्यक्ति कहा जाता था। लेकिन जब आडवाणी जी आए तो अटल जी की ये लोग प्रशंसा करने लगे। इसके बाद जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो अटल-आडवाणी की प्रशंसा होने लगी।’ कुमार विश्वास योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘वह दिन दूर नहीं है जब योगी केंद्र में आएंगे तो यही लोग कहा करेंगे कि नरेंद्र मोदी अच्छे व्यक्ति थे।’

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कुमार विश्वास की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज ने कुमार विश्वास को जिंदगी और नई दिशा दी। यहां से ही वे अपनी मातृभूमि गए और वहां से अपना केंद्र बिंदु बनाकर साहित्य जगत में छा गए। ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही होगा जो कुमार विश्वास को ना सुनना चाहता हो। उनकी लेखनी ने भी उन्हें एक अलग ही पहचान दिलाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *