केटीएम

मोटरसाइकिल निर्माता केटीएम (KTM) आर्थिक संकट से जूझने के बावजूद नए मॉडल को लगातार लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में केटीएम 690 रैली को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके नाम को कंफर्म नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक केटीएम 690 Enduro R पर बेस्ड है। जबकि मोटरसाइकिल की डिजाइन केटीएम 450 रैली रेप्लिका से मिलती-जुलती है। आइए जानते हैं केटीएम की अपकमिंग मोटरसाइकिल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखी गई KTM की सबसे नई एडवेंचर टूरर को 690 एडवेंचर R या 690 रैली कहा जा सकता है। केटीएम 690 रैली नाम का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि यह मोटरसाइकिल कंपनी की 450 रैली रेप्लिका के काफी करीब दिखती है जिसकी कीमत लगभग 34.18 लाख रुपये है। अगर डिजाइन की बात करें तो हम 690 एंड्यूरो R की तरह मेनफ्रेम, सीट, अंडरसीट फ्यूल टैंक, पहिए, ब्रेकिंग और सस्पेंशन कंपोनेंट के साथ-साथ चोंच देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

फरीदाबाद के निजी स्कूलों में सरे आम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, स्कूल में ही दुकान बना बेच रहे किताबें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *