80 के दशक का भारतीय हिंदी सिनेमा का वो मासूम चेहरा , कमसिम अदा और बोल्ड अंदाज, जिसकी वहज से ये एक्ट्रेस करती रही लाखो दिलो पर राज. इस अदाकारा की खूबसूरती ऐसी कि, जिसने भी देखा वो अपना दिल हार बैठा, इस अभिनेत्री के प्यार में जहां एक तरफ फ़िल्म अभिनेता थे, तो दूसरी लाइन में थे फ़िल्मों के निर्माता. इस अभिनेत्री की खूबसूरती का ही कमाल था कि, जिसने महेज 16 साल की उम्र में miss young India का ख़िताब अपने नाम कर लिया था और जब इस एक्ट्रेस ने भारतीय हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखा तो इनकी फ़िल्मों की कामयाबी ने इनको बॉलीवुड की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। और बॉलीवुड के इतिहास में अपना नाम top एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार कर लिया. ये फ़िल्म की हीरोइन जहां एक तरफ अपनी फ़िल्मों से तारीफे बटोर रही थी, तो वहीं ये अपनी personal life की वजह से पूरे देश में हॉट टॉपिक बन गई थी. और लोगों ने कर दिया था इस एक्ट्रेस का बहिष्कार.. बला की खूबसूरत इस अभिनेत्री की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ था कि, एक रात में ही इनकी पूरी दुनिया बर्बाद हो गई.. कैसे इनके पति की बेवफाई ने इस एक्ट्रेस से वो कम करवा दिया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
एक्ट्रेस ने गैर मर्दों के साथ बनाएं रिश्ते
संस्कृति और संस्कारों के उस दौर में ऐसा क्या हुआ कि, इस एक्ट्रेस को गैर मर्दों के साथ रिश्ते बनाएं। जिसकी वजह से ये अभिनेत्री ना घर की रही ना बाहर की। क्यों इस अदाकार को अभिनेता शशि कपूर ने सैट पर सबके सामने एक तमाचा रसीद कर दिया था। बताएंगे और भी बहुत कुछ इस अभिनेत्री के बारे में, अनकही कहानियों के इस सिलसिले में. इस जानी मानी अदाकारा ने अपने हुस्न, हुनर और मेहनत का ऐसा जलवा बिखेरा कि, पूरा बॉलीवुड इनकी तरफ़ आकर्षित हो गया था…. और अपनी इन्हीं खूबियों के चलते ये ऐक्ट्रेस भारतीय हिंदी सिनेमा में पहचानी गई पूनम ढीलों के नाम से। cccccccccccccc के भाई बहन डॉक्टर थे इसलिए पूनम पर ये प्रेशर हमेशा रहा कि, वो भी एक डॉक्टर बने, लेकिन पूनम को तो डॉक्टरी का डी भी नहीं आता था। पूनम जब पढ़ रही थी, तो साल 1978 में उनके शहर चंडीगढ़ में एक ब्यूटी कांटेस्ट Miss Young India का आयोजन होने जा रहा था ।
पूनम और उनकी दोस्त इसे सामने से देखना चाहती थी, पर पता चला कि इस प्रोग्राम में बाहरी लोग शामिल ही नहीं है। सिर्फ इस प्रोग्राम को देखने की चाहत में पूनम ने उस कांटेस्ट का फॉर्म भर दिया और किस्मत तो देखिए जिस प्रोग्राम को वो बस पास से देखना चाहती थी उसकी विजेता बन गई। जिसके बाद से पूनम को हर कोई जानने लगा लेकिन पूनम की सिटीबीटी गुम थी. क्योंकि पूनम के घर वालों को ये मालूम ही नहीं था कि उनकी बेटी Miss Young India बन गई है. पूनम को डर था कि, उनके घर वाले गुस्सा होंगे लेकिन वहीं इसका उल्टा हुआ, घर वाले गुस्सा होने के बजाये खुश हुए. और देखते ही देखते पूनम को हर कोई जानने लगा. हर जगह पूनम की फोटो छपने लगी, और इन्हीं फोटोज पर नजर पड़ी फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की ,यश चोपड़ा पहली ही नजर में पूनम की खूबसूरती के दिवाने हो गये. और अपनी फिल्म त्रिशुल में पुनम को काम करने का मौका दिया. और पूनम ने इस फिल्म मे नाबालिक उम्र में ही बोल्ड सीन दे डाले. जिसके बाद पूनम को कई फिल्मों के ऑफर आए लेकिन पूनम ने सबको इनकार कर दिया. क्योंकि पूमन डॉक्टर बनना चाह रही थी. लोग जहां पूनम के अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे, वहीं पूनम तो फिल्मों में आना ही नहीं चाहती थी.
लेकीन एक बार फिर यश चोपड़ा, पूनम को अपनी फिल्म नुरी के लिए मनाने मे कामयाब हुए. और इस फिल्म के बाद से पुनम की जिंदगी पुरी तरह से बदल गई… क्योंकि अब पुनम के घर वाले उन्हे डॉक्टर नहीं बनाना चाहते थे. जिसके बाद से पूनम को एक से एक बेहतरीन फिल्मों के ऑफर आने लगे. इन फिल्मों से पूनम ने जितना नाम कमाया उतनी ही बदनाम भी हुई. पहला अफेयर पूनम का यश चौपड़ा के साथ रहा, जिसे ना कभी पूनम ने स्वीकारा और ना ही यश ने .
फिल्म सोहनी महिवाल में पूनम की नजदीकियां सनी देवल से बढ़ी. इसके बाद पूनम जब फिल्म NOORIE कर रही थी, समय फिल्म निर्देशक रमेश तलवार पूनम के दिल दे बैठे और पूनम के प्यार मे पागल रमेश ने उस समय के दौर मे पूनम को सबसे लहंगे शहर मुम्बई मे एक बंगला ही गिफ्ट कर डाला. रमेश पूनम से शादी करना चाहते थे पर पूनम ने मना कर दिया, 80 के दशक मे फिल्म निर्माता पूनम के प्यार मे डुबते जा रहे थे .
पर पूनम को जिससे प्यार हुआ वो थे फिल्म निर्माता राज शीपि. जो पहले से शादी शुदा थे फिर भी दोनों ने साथ मे समय बीताया. पर ये रिश्ता ज्यादा दिन ना चला. और तभी इनके पिता भी गुजर गये… जिसकी वजह से पूनम को दोहरी चोट लगी. और इनके इसी दुखी समय मे इनकी जिंदगी मे आये फिल्म निर्माता अशोक ठाकरीया . अशोक पूनम के सामने अपना दिल हार गये. और पूनम को रोज एक गुलाब भेजते थे, पूनम भी उनके करीब चली गई. और 1988 मे पूनम बन गई MRS. THAKRIA. शादी के बाद पूनम फिल्मों से दूर हो गई. सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था. लेकिन फिर पूनम की जिंदगी में भुचाल आया और एक रात मे उनकी पुरी जिंदगी बदल गई. पूनम पूरे देश मे बदनाम हो गई. दरसल शादी के बाद अशोक अपनी जिंदगी मे व्यस्त हो गये. उनका किसी अभिनेत्री से अफेयर चल रहा था. पूनम, पति की बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी, और उन्होंने जैसे के तैसे वाला काम किया .
लिहाजा पूनम ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने की बात मन मे ठान ली. और अपने हांगकांग के दोस्त के करीब जाने लगी. ताकी ये बात उनके पति को पता चले. लेकीन जैसा पूनम ने सोचा था वैसा नहीं हुआ. एक दिन पूनम भी अपने दोस्त के कुछ ज्यादा ही करीब चली गई. और ये बात अशोक को पता चल गई. जिसके बाद पूनम की जिंदगी मे भुचाल आ गया. जहां पूनम अपने पति को सबक सिखाने निकली थी वहां वो खुद ही अपने जाल का शिकार हो गई. और अशोक ने पूनम से पूरी तरह से मुहं फेर लिया. इस तरह से पूनम की जिंदगी एक रात में काली और बर्बाद हो गई. जिसके बाद पूनम और अशोक ने DIVORCE ले लिया. जिसके बाद पूनम ने बच्चों की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली. पूनम अपने पति की बेवफाई ठिक करने निकली थी लेकीन वो अपने पति और इज्जत दोनों से ही हाथ धो बैठी .
पूनम ने तलाक के कुछ समय बाद ही फिल्म जुदाई से अपनी पारी की दुसरी शुरुआत की. फिल्मों के साथ- साथ पूनम छोटे पर्दे भी काम करने लगी थीं. पूनम बिग बोस-3 का भी हिस्सा रही है. कई टीवी सिरीयल में भी काम किया हैं, जबकि कपिल शर्मा के शो का भी हिस्सा रही. पूनम को politics मे भी ऑफर मिले. वो कुछ समय के लिए congress party में भी गई, लेकिन 2004 में उन्होंने BJP ज्वॉइन कर ली. पूनम सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक बिजनेस वूमेन भी हैं.