Ram temple Ram temple

Ram temple : राम मंदिर के निर्माण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। वहीं, राम मंदिर में शिखर का निर्माण अक्टूबर में शुरू हो जाएगा इसके निर्माण शुरू होते समय मंदिर निर्माण से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होगी। वहीं, पहले तल पर प्रस्तावित राम दराबर के निर्माण को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है जल्द ही लोग राम मंदिर में राम दरबार के दर्शन कर पाएंगे।

बता दें कि, राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन इन दोनों पहुलओं पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगे की कार्य योजना पर मंथन हुआ। नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर कहा कि, प्रथम तल का निर्माण 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।Ram temple

वहीं, श्री राम दरबार की मूर्ति का मूर्तिकार वासुदेव कामत ने क्ले के डिजाइन का मुआयना किया है, जहां पर इसका निर्माण होना है। उस ड्राइंग को मूर्तिकार वासुदेव कामत ने पास कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, पत्थर का जो कार्य होना है वह नवंबर तक पूरा हो जाएगा। 2025 में 3 महीने के अंदर राम मंदिर का प्रथम तल और द्वितीय तल का निर्माण और राम दरबार की स्थापना राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की स्थापना भी 2025 के तिमाही में हो जाएगी Ram temple

By admin