Lok Sabha Election 2024 : BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं. इनमें यूपी की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल है.
BJP ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर ( Kirron Kher ) का टिकट काट दिया है. उनकी जगह संजय टंडन (Sanjay Tandon) को अपना प्रत्याशी बनाया है. संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी भी हैं.
इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को उतारा गया है. बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को यूपी की बलिया सीट से टिकट दिया है.
इसके अलावा यूपी की गाजीपुर से मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के सामने पारसनाथ राय को उतारा है.
यूपी की इन सीटों पर ऐलान
गाजीपुर- पारसनाथ राय
मैनपुरी- जयवीर ठाकुर
फूलपुर- प्रवीण पटेल
इलाहाबाद- नीरज त्रिपाठी
बलिया- नीरज शेखर
मछलीशहर- बीपी सरोज
कौशाम्बी- विनोद सोनकर