Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है. ऐसे में सभी पार्टियों ने जीत की पूरी कोशिश की. हिमाचल प्रदेश की मंडी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह और भाजपा की कंगना रनौत एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। ऐसे में विक्रमादित्य ने कंगना पर निशाना साधा और उन्हें बरसाती मेंढक कहा।

विक्रमादित्य सिंह ने कुल्लू में कहा कि कंगना रनौत बरसाती मेंढक हैं. वह आज यहां हैं लेकिन कल वापस मुंबई चली जाएंगी. वह बरसात में आने वाले मेंढक की तरह है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आजकल चुनाव प्रचार के दौरान कंगना जिस तरह की वेशभूषा पहन रही हैं. उससे तो ये पता चलता है कि जैसे वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. वेशभूषा बदलने से वह स्थानीय लोगों का दिल नहीं जीत सकती और ना ही वे स्थानीय लोगों के दर्द को समझ सकती हैं. हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम अच्छा है और कंगना रनौत भी मौसम का मजा लेने के लिए यहां आई हैं. दो-तीन महीने के बाद फिर से अपना बोरिया-बिस्तर लेकर वापस मुंबई लौट जाएंगी. आजकल उनकी फिल्में कुछ अच्छी नही चल रही हैं इसलिए वे यहां हैं.

प्रतिभा सिंह ने मंडी सीट पर 2004 में बीजेपी के महेश्वर सिंह को 65 हजार वोटों से मात दी थी. कांग्रेस तब केंद्र की सत्ता भी हासिल कर सकी थी. बीजेपी द्वारा कंगना को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद देशभर में मंडी लोकसभा सीट के इतिहास को लेकर भी जिज्ञासा बढ़ी है, जहां उन्हें कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह टक्कर दे रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *